Bihar GK and Current Affairs
नमस्कार दोस्तों ये Bihar Search वेबसाइट आपलोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, आप इसी तरह के Questions और Answer खोज रहे होंगे, इसमें Bihar GK तथा Bihar Current Affairs को दिया है, इसमें मैंने बिहार के भुगोल, बिहार के इतिहास तथा बिहार समसामियक और बिहार के सभी करंट अफेयर्स के अपडेट लाता रहता हूँ. इसमें मैंने 25 Questions का Set लाया हूँ, जो आपके बिहार के सभी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी होगा. जैसे BPSC, BSSC,BPSSC, Bihar Police या बिहार का कोई भी एग्जाम हो, यो पोस्ट आपको अवशय मदद करेगा.
Q1. बिहार के किस जिले की महिलाओं द्वारा कोरोना महामारी से बचाव तथा जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से “हैलो सखी योजना” की शुरुआत की गयी ?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) वैशाली
(d) सीतामढ़ी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (b)
Q2. बिहार को जीतने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मोहम्मद शाह
(c) बख्तियार खिलजी
(d) मोहमूद गजनवी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (c)
Q3. बिहार का पहला अंग्रेजी समाचार पत्र कौन-सा था ?
(a) बिहार पत्रिका
(b) द बिहारी
(c) बिहार टाइम्स
(d) द बिहार हेराल्ड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (d)
द बिहार हेराल्ड 1875 में गुरुप्रसाद सेन द्वारा प्रकाशित किया गया था
Q4. मैथिलि भाषा को भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में किस वर्ष सम्मिलित किया गया ?
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (c)
Q5. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) यह चुनाव बिहार के 17वीं विधानसभा चुनाव थी
(b) इस चुनाव में NDA कुल 125 सीटें प्राप्त हुई
(c) इस चुनाव एक परिणामस्वरूप नितीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री बने
(d) यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (e)
Q6. 1934 में बनी बिहार सोशलिस्ट पार्टी के सचिव थे –
(a) रामवृक्ष बेनीपुरी
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) आचार्य नरेंद्र देव
(d) कर्पूरी ठाकुर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (b)
Q7. भारत के राज्यों में से निम्नतम साक्षरता दर (जनगणना 2011) की दृष्टि से बिहार का स्थान है –
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (a)
8. चंपारण में गांधीजी को आमंत्रण किसने दिया ?
(a) सहजानंद सरस्वती ने
(b) श्री कृष्ण सिंह ने
(c) राजकुमार शुक्ल ने
(d) मजहरुल-हक़ ने
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (c)
Q9. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था –
(a) मालिक अलाउद्दीन जानी को
(b) तुगान खान को
(c) नसीरुद्दीन महमूद को
(d) सैफुद्दीन ऐबक को
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (a)
Q10. बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह का सम्बन्ध है –
(a) 1905 के बंगाल विभाजन से
(b) 1857 के विद्रोह से
(c) 1865 के आन्दोलन से
(d) भारत की स्वतंत्रता से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer- (b)
For more : Bihar GK in hindi
No comments